सहरसा में अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित:राहुल गांधी के सुपौल दौरे के कारण पुलिस बल की कमी, 2 दिन बाद फिर होगा शुरू

Aug 26, 2025 - 08:30
 0  0
सहरसा में अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित:राहुल गांधी के सुपौल दौरे के कारण पुलिस बल की कमी, 2 दिन बाद फिर होगा शुरू
सहरसा नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंगलवार को प्रस्तावित सुपौल दौरे के कारण सहरसा से बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां भेजा गया है। सहरसा नगर निगम के नगर आयुक्त प्रमोद कुमार झा के अनुसार, बंगाली बाजार में रेलवे समपार संख्या 31 के पास बनने वाले आरओबी के लिए निगम ने पहले ही चेतावनी जारी की थी। बाजार के लोगों को 24 अगस्त तक अवैध निर्माण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था। कई स्थानों पर अतिक्रमण नहीं हटने के कारण 25 अगस्त को कार्रवाई निर्धारित थी। प्रशासन की कमी के कारण रुका काम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पर्याप्त बल की मांग की गई थी। लेकिन राहुल गांधी के कार्यक्रम के कारण जवानों की तैनाती सुपौल में होने से यह संभव नहीं हो सका। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अभियान केवल स्थगित हुआ है, रद्द नहीं। अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर चलेगा बुलडोजर निगम की चेतावनी का असर दिखने लगा है। डीबी रोड, बंगाली बाजार, महावीर चौक, दहलान रोड और धर्मशाला रोड पर लोग स्वयं अवैध निर्माण हटा रहे हैं। स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने वालों पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी। ऐसे मे जिन्होंने अब तक अतिक्रमण को नहीं हटाया है उन पर नगर निगम का बुलडोजर चलेगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस अभियान से शहर में यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर के विकास कार्यों में बाधक अतिक्रमण किसी भी स्थिति में नहीं छोड़े जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News