बाल दिवस के अवसर पर मुखिया ने बच्चों को किया सम्मानित
सम्मान पाकर खुश हुए स्कूली बच्चे
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसौढा में बाल दिवस का आयोजन किया गया।
इस मौके पर वरुणा पंचायत के मुखिया मनोज कुशवाहा व विद्यालय परिवार ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।साथ ही उपस्थित लोगों ने नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।बाल दिवस के अवसर बच्चों ने कविता,चुटकुले,भाषण प्रस्तुत किया।मुखिया के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।बच्चे पुरस्कृत होकर खुश हो गए।इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक रामविलास प्रसाद, रामावतार पासवान,रेखा कुमारी,प्रतिमा कुमारी,इरफ़ान आलम सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?