औरंगाबाद में मारपीट में 9 लोग हुए घायल:अलग-अलग जगह पर विवाद, कहीं मूर्ति विसर्जन तो कहीं डायन का आरोप लगाकर की पिटाई

Jan 28, 2026 - 14:30
 0  0
औरंगाबाद में मारपीट में 9 लोग हुए घायल:अलग-अलग जगह पर विवाद, कहीं मूर्ति विसर्जन तो कहीं डायन का आरोप लगाकर की पिटाई
औरंगाबाद में अलग-अलग जगहों पर मारपीट हुई है। जिसमें कुल 9 लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहली घटना जम्होर थाना क्षेत्र के करहारा गांव की है, जहां मारपीट में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल सत्यदेव कुमार, रिशु कुमार और आनंदी कुमार को औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों ने बताया कि वे गांव के पीपल के पेड़ के पास बैठे हुए थे, तभी 20 से 25 की संख्या में लोग वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। घायलों ने धनिक लाल मंडल समेत अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। सत्यदेव कुमार ने बताया कि 1 दिन पहले सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान ‘बबुआन वाला गाना’ बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे उस समय ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था, लेकिन मंगलवार की देर शाम उसी विवाद को लेकर हमला किया गया। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया दूसरी घटना रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़सी गांव के पास की है। घटना में सड़सा गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह के बेटे उत्पल राज घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम उत्पल रिसियप बाजार जा रहा था, तभी सड़सी गांव निवासी महेंद्र सिंह के बेटे रवि कुमार ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों की ओर से सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मूर्ति विसर्जन के दौरान हमला तीसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव की है। यहां मारपीट की घटना में रमन यादव और उनके बेटे अनूप कुमार घायल हो गए। घायलों ने रामजी यादव के बेटे पप्पू कुमार और गोलू कुमार पर लाठी-डंडे से हमला करने का आरोप लगाया है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल अनूप कुमार ने बताया कि सोमवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार को जब वे गाय को चारा देने जा रहे थे, तभी आरोपितों ने रास्ते में घेरकर हमला कर दिया। इस घटना में दोनों पिता-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। शराब के नशे में कर दी पिटाई चौथी घटना फेसर थाना क्षेत्र के बघोई गांव की है। यहां गांव निवासी रामबली राम मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार की रात उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल रामबली राम ने गांव के ही सोनू चौहान पर शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि यह घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई है। डायन का आरोप लगाकर मारपीट की पांचवीं घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजोई गांव की है, जहां मारपीट की घटना में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों की पहचान नगीना देवी और उनकी बेटी सुमित्रा कुमारी के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल नगीना देवी ने आरोप लगाया कि गांव के ही जैन पासवान ने डायन होने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News