खगड़िया में टीचर ने अपने खर्च से बाल मंच तैयार:खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनाया, स्थानीय लोग और शिक्षकों ने की सराहना

Jan 28, 2026 - 14:30
 0  0
खगड़िया में टीचर ने अपने खर्च से बाल मंच तैयार:खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनाया, स्थानीय लोग और शिक्षकों ने की सराहना
खगड़िया के परबत्ता प्रखंड स्थित थेभाय गांव के निवासी शिक्षक डॉ. प्रदुमन कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने मध्य विद्यालय थेभाय परिसर में अपनी निजी कमाई से लगभग 350 वर्ग फीट का एक आधुनिक बाल मंच तैयार कराया है। यह मंच जल्द ही विद्यालय के बच्चों को समर्पित किया जाएगा। यह छतनुमा और आकर्षक बाल मंच बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। इसका उपयोग खेलकूद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रार्थना सभा, भाषण, कविता-पाठ और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिए किया जा सकेगा। मंच के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं ली गई डॉ. प्रदुमन कुमार ने बताया कि विद्यालय में कार्य करते हुए उन्होंने बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए एक सुसज्जित मंच की कमी महसूस की थी। इसी आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने यह पहल की। इस पूरे निर्माण में किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं ली गई है, बल्कि इसे पूरी तरह से उनके निजी संसाधनों से तैयार किया गया है। वर्तमान में डॉ. प्रदुमन कुमार प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित टोला नयागांव में प्रधान शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस पहल से विद्यालय के बच्चों में काफी उत्साह है। स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए इसे शिक्षा और समाज के हित में एक संवेदनशील प्रयास बताया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News