AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को Y श्रेणी सुरक्षा:खतरे का आकलन कर राज्य सरकार ने लिया फैसला, सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान पुलिस करेगी निगरानी

Jan 28, 2026 - 13:30
 0  0
AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को Y श्रेणी सुरक्षा:खतरे का आकलन कर राज्य सरकार ने लिया फैसला, सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान पुलिस करेगी निगरानी
AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान को राज्य सरकार की ओर से Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। गृह विभाग के निर्देश पर यह सुरक्षा तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। सरकार के इस फैसले के बाद अख्तरुल ईमान की सुरक्षा व्यवस्था पहले की तुलना में और कड़ी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, अख्तरुल ईमान की राजनीतिक सक्रियता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का स्तर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। Y श्रेणी की सुरक्षा के तहत अब उनके साथ 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। इसमें निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO), एस्कॉर्ट वाहन और आवास की सुरक्षा भी शामिल है। इसके अलावा, उनके आवागमन और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। खतरे के आकलन के आधार पर लिया फैसला गृह विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट और खतरे के आकलन के आधार पर यह फैसला लिया है। हाल के दिनों में राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इसी कड़ी में अख्तरुल ईमान की सुरक्षा को Y श्रेणी में अपग्रेड किया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके। सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी वहीं, AIMIM के नेताओं और समर्थकों ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि अख्तरुल ईमान लगातार जमीनी स्तर पर सक्रिय रहते हैं और जनता से सीधे संवाद करते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी था। समर्थकों का मानना है कि बढ़ी हुई सुरक्षा से वे बिना किसी डर के अपने राजनीतिक और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ा सकेंगे। अख्तरुल ईमान बिहार की राजनीति में एक सक्रिय और मुखर नेता माने जाते हैं। वे सीमांचल समेत कई इलाकों में लगातार दौरे करते रहते हैं और जनसभाओं को संबोधित करते हैं। बता दें कि Y श्रेणी की सुरक्षा आमतौर पर उन नेताओं और व्यक्तियों को दी जाती है, जिन्हें मध्यम से उच्च स्तर का खतरा माना जाता है। राज्य सरकार का यह कदम आगामी राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए भी अहम माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News