मुंगेर में ई-रिक्शा चालक का मिला शव:परिजन ने हत्या का लगाया आरोप, डीलर के बेटे के साथ गया था शख्स

Jan 28, 2026 - 14:30
 0  0
मुंगेर में ई-रिक्शा चालक का मिला शव:परिजन ने हत्या का लगाया आरोप, डीलर के बेटे के साथ गया था शख्स
मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित छोटी मिर्जापुर मैदान में मंगलवार सुबह एक 30 वर्षीय ई-रिक्शा चालक गंभीर अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विदवारा निवासी स्वर्गीय जोगिंदर मंडल के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था, जिससे परिजनों ने धर्मेंद्र की हत्या की आशंका जताई है। मौके से प्लास्टिक के ग्लास और पानी की बोतल भी मिली है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि घटना से पहले वहां शराब पार्टी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि धर्मेंद्र अंतिम बार एक डीलर के बेटे के साथ देखा गया था। FSL ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य सूचना मिलने पर कासिम बाजार थाना पुलिस और सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया, जिसने घटनास्थल से खून के नमूने, मिट्टी, प्लास्टिक ग्लास और पानी की बोतल सहित अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है और मामले की आगे की जांच में जुटी है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। खाना खाकर दोस्त के साथ गया था बाहर मृतक की मां दाना देवी ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे धर्मेंद्र घर पर भोजन करने के बाद ई-रिक्शा लेकर दोस्त बीचागांव निवासी डीलर नंद किशोर यादव का पुत्र नितिन उर्फ छोटू के साथ निकला था। इसके बाद देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए और उसकी तलाश शुरू की। इस बीच नितिन के घर पर जाकर खोजबीन किया गया मगर उसके बारे कोई जानकारी नहीं दी गई। मृतक के बड़े भाई की हुई थी हत्या मृतक के मां ने बताया कि धर्मेंद्र तीन भई था, जिसमें 15 वर्ष पूर्व उसके बड़े भाई सतीश कुमार की हत्या कर दी थी। जबकि छोटा भाई शशि विक्षिप्त है। पिता और बड़ा भाई की मौत हो जाने के बाद धर्मेंद्र ही अपने घर की जिम्मेदारी को उठाया हुआ था। वहीं उसके मौत हो जाने के बाद वृध मां दाना देवी, पत्नी वर्षा कुमारी को अब बच्चों के साथ घर की चिंता सताने लगी। परिजनों ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण मृतक के श्राद्ध कर्म के लिए भी परिजनों को चिंता सता रही है। परिजन ने जिला प्रशासन और सरकार से आश्रितों को सहायतार्थ राशि देने की मांग की। मृतक अपने पिछे 10 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार, 7 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी, और पांच वर्षीय स्वीटि कुमारी को छोड़ गए। घटना के बाद पत्नी और मां सदमा में है। CCTV देख रही पुलिस कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छ्प ने बताया कि घटना को लेकर जांच चल रही है। सीसीटीवी फुजेट भी देखा जा रहा है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हत्या समेत सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News