शेखपुरा में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मंथन:DM शेखर आनंद की अध्यक्षता में बैठक, 10 फरवरी से MDA राउंड, जिले का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1%

Jan 28, 2026 - 14:30
 0  0
शेखपुरा में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मंथन:DM शेखर आनंद की अध्यक्षता में बैठक, 10 फरवरी से MDA राउंड, जिले का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1%
शेखपुरा में बुधवार को जिलाधिकारी शेखर आनंद की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की एक बैठक मंथन सभागार, समाहरणालय में आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आईसीडीएस, जीविका, नगर निगम, पंचायती राज और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जो किसी व्यक्ति के जीवन को कष्टदायक बना देती है। लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान (एमडीए) का आयोजन किया जाता है। उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए जिले के सभी विभागों से सहयोग की अपील की। समिति बैठक से जुड़ी तस्वीरें… जिले का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1% जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान में शिक्षा विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त, जीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की बहनें, विकास मित्र, राशन डीलर और नगर निगम के कर्मचारी भी लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए जागरूक करने में मदद करेंगे। इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शेखपुरा जिले में हाल ही में कराए गए नाइट ब्लड सर्वे के अनुसार, जिले का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1% है। इसमें बरबीघा प्रखंड का माइक्रो फाइलेरिया रेट सर्वाधिक 1.6% पाया गया है। बीमार लोगों को यह दवा नहीं दी जाएगी इस स्थिति को देखते हुए, जिले के सभी प्रखंडों में आगामी 10 फरवरी से एमडीए राउंड शुरू होगा। इस दौरान लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में अल्बेंडाजोल, डीईसी और आईवरमेक्टिन का सेवन कराया जाएगा। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवा नहीं दी जाएगी। अभियान के लिए जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। शेखपुरा जिले की कुल 8,14,364 जनसंख्या में से 6,92,209 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, वीडीएस मनोज कुमार, पिरामल के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News