नवादा के हिसुआ में दो घरों में चोरी:आधी रात वारदात, नकद और सोना-चांदी ले गए, शादी के सामान भी गायब

Jan 28, 2026 - 13:30
 0  0
नवादा के हिसुआ में दो घरों में चोरी:आधी रात वारदात, नकद और सोना-चांदी ले गए, शादी के सामान भी गायब
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भोला बीघा गांव में एक ही रात में दो बंद घरों में लाखों रुपये की चोरी हो गई। चोरों ने नकदी, सोना-चांदी के जेवरात, बर्तन और कपड़ों समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोला बीघा निवासी रामाशीष चौहान और जयलाल चौहान के घरों को निशाना बनाया गया। रामाशीष चौहान की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उनके घर से लगभग दो लाख रुपये नकद, दो जोड़ी चांदी की पायल, आठ आना सोना, एक चौका बर्तन और एलआईसी से संबंधित कागजात चोरी हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह सारा सामान उनकी बेटी की शादी के लिए खरीदा गया था। सोना-चांदी के जेवरात चुराए गए वहीं, जयलाल चौहान के अनुसार, उनके घर से भी लगभग एक लाख रुपये नकद और करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात चुराए गए हैं। चोरों ने उनके घर से बर्तन और कपड़े भी चुरा लिए। घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाना के एसआई परदेशी कुमार और एसआई शत्रुघ्न राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही। पुलिस चोरों की पहचान करने और चोरी हुए सामान की बरामदगी के प्रयासों में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News