जहानाबाद में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव, मची अफरा-तफरी, गाड़ी के शीशे टूटे

Jan 28, 2026 - 18:30
 0  0
जहानाबाद में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव, मची अफरा-तफरी, गाड़ी के शीशे टूटे

Bihar Crime News: जहानाबाद जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान हालात अचानक बिगड़ गए. रतनी प्रखंड के गुलाबगंज बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया. इस घटना से पूरे बाजार इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार, गुलाबगंज बाजार में यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुरू की गई थी. प्रशासन लंबे समय से अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रहा था. तय कार्यक्रम के तहत डीटीओ अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस और प्रशासन की टीम जैसे ही अतिक्रमण हटाने लगी, कुछ अतिक्रमणकारी उग्र हो गए.

पथराव होते ही मची अफरा-तफरी

आरोप है कि अतिक्रमणकारियों ने अचानक पुलिस टीम पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. पथराव होते ही मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं. पूरे बाजार में डर का माहौल बन गया.

पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त, टूटा शीशा

पथराव की इस घटना में पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन का शीशा टूट गया. इसके अलावा कई पुलिस जवानों को पत्थर लगने से चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त बल बुला लिया. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थिति को किसी तरह नियंत्रण में लिया गया. पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा और इलाके में शांति बहाल की.

पथराव करने वालों की पहचान कर रही पुलिस

पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है. पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने साफ कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. पहचान होते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: मैं सवर्ण हूं, मुझे फांसी दो…’, पटना में UGC के नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों ने कहा- काला कानून वापस लो

The post जहानाबाद में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव, मची अफरा-तफरी, गाड़ी के शीशे टूटे appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief