बेतिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या:हरदिया कोठी फार्म के सरेह में मिला शव, बाइक से घूमने निकला था

Jan 28, 2026 - 19:30
 0  0
बेतिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या:हरदिया कोठी फार्म के सरेह में मिला शव, बाइक से घूमने निकला था
बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा बंगला टोला निवासी पप्पु कुमार (18) की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे उसका शव जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया कोठी फार्म के सरेह में मिला। यह स्थान मृतक के घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि पप्पु कुमार की हत्या चाकू से की गई है। मृतक खड्डा बंगला टोला, वार्ड संख्या-1 निवासी छोटेलाल साह का पुत्र था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है। एसडीपीओ ने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लेगी। ग्रामीण सुजीत साह के साथ बाइक से घूमने निकला था परिजनों के अनुसार, पप्पु कुमार अपने ग्रामीण सुजीत साह के साथ बाइक से घूमने निकला था। वह तीन दिन पहले ही नेपाल के काठमांडू से लौटा था, जहां वह मेहंदी लगाने का काम करता था। घटना वाले दिन, बुधवार सुबह उसके पिता छोटेलाल साह मछली मारने के लिए सनसरैया गांव गए हुए थे। दोपहर करीब दो बजे पप्पु सुजीत साह के साथ बाइक पर निकला। लगभग एक घंटे बाद, पप्पु के मोबाइल फोन से उसकी छोटी बहन भोलू कुमारी के नंबर पर कॉल आया। यह कॉल हरदिया फार्म सरेह में घास काट रही महिलाओं ने किया था। महिलाओं ने बताया कि जिस युवक का मोबाइल है, उसे चाकू मार दिया गया है और उसने ही इस नंबर पर फोन करने को कहा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। भोलू कुमारी ने तुरंत अपने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां युवक की हालत गंभीर थी और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News