मधुबनी मेयर अरुण राय को क्लीन चिट मिली:राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी आरोपों से किया दोष मुक्त

Jan 28, 2026 - 20:30
 0  0
मधुबनी मेयर अरुण राय को क्लीन चिट मिली:राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी आरोपों से किया दोष मुक्त
राज्य निर्वाचन आयोग ने मधुबनी के मेयर अरुण राय को क्लीन चिट दे दी है। उन पर लगे सभी आरोपों से उन्हें पूरी तरह दोषमुक्त कर दिया गया है। मेयर अरुण राय ने बुधवार शाम प्रेस को संबोधित करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे एक बार फिर साबित हो गया है कि सत्य की हमेशा जीत होती है। मेयर ने आरोप लगाया कि उनके चुनाव जीतने के बाद कुछ लोगों ने राजनीतिक द्वेष के तहत उनकी छवि खराब करने के लिए उन पर गलत और निराधार आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में झूठा मामला दर्ज कराया था। मेयर ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया, उनके खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। पहले या वर्तमान में कोई मुकदमा लंबित नहीं पाया गया मेयर के विधिक सलाहकार और जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मेयर अरुण राय के खिलाफ नामांकन तिथि से पहले या वर्तमान में कोई मुकदमा लंबित नहीं पाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मेयर की ओर से उन याचिकाकर्ताओं, साजिशकर्ताओं और मीडिया संस्थानों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने लगातार एकतरफा समाचार प्रकाशित किए। राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला सामने आते ही मेयर के समर्थकों ने आतिशबाजी कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। पहले से ही विश्वास था कि न्याय की जीत होगी डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, समाजसेवी प्रशांत कुमार और वार्ड पार्षद मनीष सिंह ने कहा कि उन्हें पहले से ही विश्वास था कि न्याय की जीत होगी। इस अवसर पर वार्ड पार्षद जमील अंसारी, कविता झा, पवन कुमार सिंह पप्पू और विभूति सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News