दीपक कुमार ने 200 से अधिक युवाओं को बनाया सैनिक:पूर्वी चंपारण के बेटे ने सेना में रहते हुए दी ट्रेनिंग, जिला मुख्यालय में किया गया सम्मानित

Jan 28, 2026 - 20:30
 0  0
दीपक कुमार ने 200 से अधिक युवाओं को बनाया सैनिक:पूर्वी चंपारण के बेटे ने सेना में रहते हुए दी ट्रेनिंग, जिला मुख्यालय में किया गया सम्मानित
कहते हैं, अगर देश सेवा का जज्बा सच्ची लगन और मेहनत के साथ हो तो सफलता कदम चूमती है। इसी कथन को चरितार्थ कर दिखाया है पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा पटना गांव के दीपक कुमार ने। भारतीय सेना में कार्यरत दीपक ने न केवल देश की सेवा की, बल्कि अपने जिले के युवाओं को भी सेना और सुरक्षा बलों में करियर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया। आज उनके मार्गदर्शन में 200 से अधिक युवा भारतीय सेना में चयनित हो चुके हैं। कठिनाइयों के बीच संकल्पित शुरुआत दीपक कुमार का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा। सेना में चयन के कठिन दौर के दौरान ही उनकी मां का निधन हो गया। परंतु उन्होंने हार नहीं मानी। फिजिकल और लिखित परीक्षाओं में कठिन प्रशिक्षण पास कर सेना में प्रवेश पाया। इसी समय दीपक ने मन ही मन संकल्प लिया कि उनके जैसे कठिनाइयों का सामना जिले के अन्य युवाओं को नहीं करना पड़ेगा। युवाओं को मार्गदर्शन देना बना मिशन सेना में रहते हुए दीपक जब भी छुट्टी पर घर आते, वे स्थानीय युवाओं को सेना में चयन के लिए प्रशिक्षित करते। उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग, लिखित परीक्षा की तैयारी और अनुशासन संबंधी प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया। समय के साथ युवाओं का विश्वास बढ़ता गया और यह पहल एक मजबूत प्रशिक्षण अभियान में बदल गई। दीपक ने तकनीक का भी इस्तेमाल किया। ऑनलाइन माध्यम से दूर-दराज के युवाओं को भी मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके द्वारा तैयार किए गए प्रशिक्षण मॉडल ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा और चयन प्रक्रिया में आत्मविश्वास और मजबूती दी। सफलता के परिणाम इस प्रशिक्षण अभियान का परिणाम भव्य और प्रेरणादायक रहा। दीपक से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 200 से अधिक युवा भारतीय सेना तथा विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा बलों में चयनित हो चुके हैं। इन युवाओं ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम देशभर में रोशन किया है। समारोह में हुआ सम्मान दीपक की इस उपलब्धि को लेकर हाल ही में जिला मुख्यालय में चयनित युवाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया और उनके प्रयासों की सराहना की गई। इस अवसर पर कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने दीपक कुमार के प्रयास को प्रेरणादायक बताते हुए कहा, “देश सेवा के साथ-साथ युवाओं को मार्गदर्शन देना अत्यंत सराहनीय कार्य है। दीपक जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि व्यक्तिगत संघर्ष और कठिनाइयों के बावजूद यदि लक्ष्य की ओर दृढ़ संकल्प हो तो सफलता निश्चित है।” दीपक की सोच और समाज पर प्रभाव दीपक कुमार का यह मिशन केवल सेना में चयन तक सीमित नहीं है। उन्होंने जिले में एक सकारात्मक वातावरण और अनुशासन की संस्कृति पैदा की है। उनके मार्गदर्शन में तैयार युवा अब न केवल सेना में बल्कि विभिन्न सुरक्षा बलों और प्रशासनिक सेवाओं में भी अपने कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन कर रहे हैं। भविष्य की योजना दीपक का उद्देश्य अब और बड़ा है। वे चाहते हैं कि और अधिक युवा इस पहल से जुड़ें और जिले के सभी कोने तक प्रशिक्षण पहुंचे। उनका मानना है कि यदि युवा सही दिशा और मार्गदर्शन के साथ तैयार हों तो वह न केवल देश की सेवा कर सकते हैं, बल्कि अपने समाज और जिले का नाम भी ऊँचा कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News