महिला दरोगा के एकतरफा प्यार में युवक ने खाया जहर:कहा- 6 साल से लव करता हूं, मैंने उसके मांग में सिंदूर डाला है

Jan 28, 2026 - 19:30
 0  0
महिला दरोगा के एकतरफा प्यार में युवक ने खाया जहर:कहा- 6 साल से लव करता हूं, मैंने उसके मांग में सिंदूर डाला है
गयाजी के रामपुर थाना इलाके में आज एक युवक ने जहर खा लिया है। सनकी ने महिला दरोगा के लिए अपने प्यार का इजहार किया और खुद की जान देने की कोशिश की। आरोप है कि रामपुर थाना में तैनात महिला दारोगा के मांग में लखीसराय के रहने वाले युवक पवन कुमार ने सिंदूर डाल दिया। महिला ने इसका विरोध किया। हंगामा के बाद युवक ने कीटनाशक दवा खा ली। हालत बिगड़ते ही पुलिस सक्रिय हुई। युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। रामपुर थाना के इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह का कहना है कि मांग में सिंदूर डालने की बात सही नहीं है। उनके अनुसार युवक ने केवल अपने प्यार का इजहार किया और शादी का प्रस्ताव रखा था। महिला दारोगा के विरोध के बाद वह मानसिक रूप से टूट गया और कीड़ा मारने वाली दवा खा ली। घटना स्थल को लेकर भी दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरा ड्रामा रामपुर थाना से कुछ ही दूरी पर हुआ। इंस्पेक्टर का दावा है कि घटना महिला दारोगा के कमरे के बाहर हुई, जो गया कॉलेज के पास है। छह साल पुराने रिश्ते का दावा अस्पताल में भर्ती युवक पवन कुमार ने पहले अपने चेहरे को चादर से ढंक लिया। सवालों से बचने की कोशिश की। फिर बातचीत के दौरान उसने कहा कि वह महिला दारोगा को पिछले छह साल से जानता है और उससे प्रेम करता है। जब पूछा गया कि क्या प्यार एकतरफा है, तो पहले ‘हां’ कहा। अगले ही पल वो पलट गया और कहा - “हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।” युवक खुद को बिजनेसमैन बताता है। जाति के सवाल पर उसने बताया कि वह यादव है और महिला दारोगा साव समुदाय से हैं। युवक ने कहा है कि उसने महिला दरोगा के मांग में सिंदूर डाला है। उसने यह भी कहा कि उसने यह सब रामपुर थाना के पास किया। आगे क्या करेगा? इस सवाल पर वह पूरी तरह खामोश हो गया। हाथ जोड़कर बस इतना कहा- “जो होना था, हो गया। अब क्या करना।” पवन का साथी फरार पवन कुमार आज को लखीसराय से गया कार से पहुंचा था। उसके साथ एक और व्यक्ति था, जो अब फरार है। गया पहुंचते ही वह सीधे रामपुर थाना इलाके में पहुंच गया। इस पूरे मामले में महिला दारोगा की ओर से कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दी और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इंस्पेक्टर बोले- युवक सनकी है इंस्पेक्टर का यह कहना कि युवक बेवकूफ और सनकी है और अब कह रहा है कि उससे गलती हो गई। युवक के बहनोई देवेंद्र यादव से बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा है कि हमें कुछ नहीं पता, सूचना मिली तो अस्पताल आ गए। फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है। युवक अस्पताल में है। महिला दारोगा अपने काम पर लौट चुकी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News