ज्वेलरी दुकानों में चोरी को लेकर CID जांच करने पहुंची:सुपौल में FSL और डॉग स्क्वायड ने भी खंगाले सबूत

Jan 28, 2026 - 19:30
 0  0
ज्वेलरी दुकानों में चोरी को लेकर CID जांच करने पहुंची:सुपौल में FSL और डॉग स्क्वायड ने भी खंगाले सबूत
सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत थरबिटिया रेलवे स्टेशन स्थित स्वर्ण दुकानों में हुई चोरी की गंभीर वारदात की जांच को लेकर बुधवार को क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (CID), बिहार की टीम मौके पर पहुंची। CID के सब इंस्पेक्टर चंद्र भूषण कुमार के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड की टीम से भी कराई गई है तथा अन्य तकनीकी और तथ्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। गौरतलब है कि किशनपुर थाना क्षेत्र के थरबिटिया रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायियों की दुकानों को निशाना बनाकर इलाके में दहशत फैला दी थी। बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी सुबोध स्वर्णकार, राजेश स्वर्णकार और छोटू स्वर्णकार की सोने-चांदी की दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान करीब 5 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किए जाने का अनुमान है। हालांकि, एक दुकान के अंदर लगे शटर को तोड़ने के प्रयास में बदमाश असफल रहे, जिससे वहां चोरी नहीं हो सकी। दुकानों के शटर और दीवार को तोड़कर भीतर प्रवेश किया पीड़ित दुकानदारों के अनुसार, वे रोज की तरह रात में दुकान बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे। व्यापार संघ की ओर से सुरक्षा के मद्देनज़र एक प्राइवेट रात्रि प्रहरी की तैनाती की गई थी। देर रात 8 से 10 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले रात्रि प्रहरी को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने दुकानों के शटर और दीवार को तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां रखे कीमती आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर किशनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस स्वयं मौके पर पहुंचे थे और दुकानों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। अब CID की एंट्री के बाद जांच और तेज हो गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News