शेखपुरा पुलिस हुई हाईटेक, घटनास्थल जांच किट वितरित:अब ई-साक्ष्य से होगा आपराधिक मामलों का अनुसंधान, एसपी ने 19 SHO को बांटे उपकरण

Jan 28, 2026 - 19:30
 0  0
शेखपुरा पुलिस हुई हाईटेक, घटनास्थल जांच किट वितरित:अब ई-साक्ष्य से होगा आपराधिक मामलों का अनुसंधान, एसपी ने 19 SHO को बांटे उपकरण
शेखपुरा में अपराध अनुसंधान की तस्वीर अब पूरी तरह बदलने जा रही है। शेखपुरा जिला पुलिस ने तकनीक की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आपराधिक मामलों के अनुसंधान को पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक और पेपरलेस बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब हर आपराधिक मामले में साक्ष्य ई-साक्ष्य (Electronic Evidence) के रूप में एकत्र किए जाएंगे, जिससे न केवल जांच पारदर्शी होगी, बल्कि पुलिस पर लगने वाले पक्षपात या मनमानी के आरोपों पर भी विराम लगेगा। एसपी ने थानाध्यक्षों को बांटी जांच किट और बैरिकेडिंग इस नई व्यवस्था के सफल संचालन को लेकर बुधवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने जिला पुलिस कार्यालय में सभी थानाध्यक्षों को विशेष जांच किट और बैरिकेडिंग सामग्री वितरित की। इन किट्स का उपयोग थाना पुलिस उस स्थिति में करेगी, जब फॉरेंसिक जांच टीम के पहुंचने में विलंब हो। जिले के कुल 19 थानों को यह किट उपलब्ध कराई गई है। घटनास्थल से साक्ष्य सुरक्षित रखना होगा आसान एसपी ने बताया कि इन किट्स का मुख्य उद्देश्य घटनास्थल से साक्ष्य के नष्ट होने से पहले उन्हें सुरक्षित करना है। खासकर बरसात के मौसम में कई बार बारिश के कारण अहम साक्ष्य मिट जाते हैं। ऐसे में अब थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर विशेष उपकरणों की मदद से साक्ष्य सुरक्षित कर सकेगी और उन्हें डिजिटल रूप में रिकॉर्ड करेगी। अब ऑनलाइन और रियल टाइम होगी जांच नई प्रणाली के तहत पुलिस द्वारा किए जाने वाले अनुसंधान कार्य ऑनलाइन और रियल टाइम होंगे। इसका सीधा लाभ यह होगा कि जांच वास्तविकता के अधिक निकट होगी और किसी निर्दोष को फंसाने या किसी दोषी को बचाने जैसी शिकायतों की गुंजाइश काफी हद तक खत्म हो जाएगी। पुलिस की हर कार्रवाई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्ज होगी। बयान भी अब कागज पर नहीं, सीधे ऑनलाइन अब तक घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ कर थाने लौटने के बाद कागजों पर बयान दर्ज किए जाते थे। लेकिन अब यह प्रक्रिया इतिहास बनने जा रही है। पीड़ितों, चश्मदीद गवाहों और संबंधित लोगों के बयान सीधे ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे। इससे बयान में हेराफेरी या बदलाव की संभावना भी खत्म हो जाएगी। चार्जशीट और केस डायरी भी होगी ऑनलाइन अनुसंधान कार्य पूरा होने के बाद अब पुलिस इलेक्ट्रॉनिक मोड में ही आरोप पत्र दाखिल करेगी। अभियोजन पक्ष, अभियुक्त और न्यायालय को पुलिस की केस डायरी भी डिजिटल रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। इससे न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी आएगी और मामलों के निपटारे में समय कम लगेगा। पहले ही मिल चुका है विशेष प्रशिक्षण एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन अनुसंधान प्रणाली को लागू करने से पहले पुलिस पदाधिकारियों को कई स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। तकनीकी दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ साक्ष्य संग्रह, डिजिटल रिकॉर्डिंग और ई-साक्ष्य की कानूनी वैधता को लेकर भी अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। पेपरलेस सिस्टम से बढ़ेगी पारदर्शिता इस विशेष जांच किट और ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से पुलिस का अनुसंधान कार्य पूरी तरह पेपरलेस हो जाएगा। इससे न केवल कार्य में पारदर्शिता आएगी, बल्कि जांच की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। हर कदम डिजिटल रिकॉर्ड में दर्ज होने से जवाबदेही भी तय होगी। आधुनिक पुलिसिंग की ओर बड़ा कदम शेखपुरा जिला पुलिस का यह कदम आधुनिक और तकनीक आधारित पुलिसिंग की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। इससे अपराध नियंत्रण के साथ-साथ न्यायिक प्रक्रिया को भी मजबूती मिलेगी। आने वाले दिनों में इस प्रणाली का असर जांच की गुणवत्ता और न्याय की गति—दोनों पर साफ नजर आने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News