आधुनिक खेती की सौगात, गढ़वा में किसान मेला का होगा आयोजन, उत्कृष्ट किसानों को मिलेगा सम्मान
Garhwa Kisan Mela, गढ़वा: गढ़वा के केतार प्रखंड में दो फरवरी को लोहिया समता उच्च विद्यालय परिसर में भव्य किसान मेला का आयोजन किया जायेगा. बीटीएम राकेश कुमार ने बताया कि इस किसान मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ना और उन्हें बेहतर उत्पादन के लिये प्रोत्साहित करना है. बीटीएम राकेश कुमार ने कहा कि किसान मेला में बेहतरीन उपज करने वाले किसानों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा. साथ ही अधिक फल देने वाले पौधों और उन्नत खेती करने वाले किसानों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया जायेगा.
कृषि उपकरणों का किया जाएगा प्रदर्शन
बीटीएम राकेश कुमार ने यह भी बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार के उन्नत बीज, पौधे, फलदार वृक्ष, जैविक खेती से जुड़ी जानकारी और कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा. किसान मेला के दौरान कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को नई खेती पद्धतियों, फसल रोग प्रबंधन, मिट्टी जांच, सिंचाई के आधुनिक तरीकों और सरकारी कृषि योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.
Also Read: गढ़वा में भाजपा ने नगर निकाय चुनाव की बिसात बिछाई, अध्यक्ष पद के लिए 11 दावेदार
किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन करने में मिलेगी मदद
इससे किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन करने में मदद मिलेगी. बीटीएम राकेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों से अपील की है. कहा कि यह मेला किसानों के लिए ज्ञान और सम्मान दोनों का अवसर है.
Also Read: झारखंड के इस गांव में 30 जनवरी से शुरू होगी युवाओं की गांधीगीरी, शराब की बिक्री बंद
The post आधुनिक खेती की सौगात, गढ़वा में किसान मेला का होगा आयोजन, उत्कृष्ट किसानों को मिलेगा सम्मान appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0