Video: पटना मेट्रो का परिचालन बंद, जानें क्यों रुकी सेवा और कब से फिर कर सकेंगे सफर?

Jan 28, 2026 - 20:30
 0  0
Video: पटना मेट्रो का परिचालन बंद, जानें क्यों रुकी सेवा और कब से फिर कर सकेंगे सफर?
पटना. पटना मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है. तकनीकी कार्यों के चलते आज पूरे दिन पटना मेट्रो का परिचालन बंद कर दिया गया है. मेट्रो प्रशासन के अनुसार भूतनाथ रोड से खेमनीचक होते हुए मलाही पकड़ी तक विद्युत लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, जिसके कारण ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह काम मेट्रो विस्तार परियोजना के तहत किया जा रहा है. फिलहाल भूतनाथ रोड से आगे का हिस्सा जोड़ा जाना है, जिससे आने वाले दिनों में मेट्रो रूट की दूरी लगभग छह किलोमीटर तक बढ़ जाएगी और एक नया स्टेशन भी जुड़ जाएगा. इसी को लेकर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन से जुड़े तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं. मेट्रो प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह बंदी केवल आज के लिए है. कल से मेट्रो सेवा फिर से पहले की तरह सामान्य रूप से शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में आज यात्रा की योजना बना रहे लोगों को वैकल्पिक परिवहन साधनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. दैनिक यात्रियों, छात्रों और ऑफिस जाने वालों को असुविधा से बचने के लिए पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाने को कहा गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य भविष्य में बेहतर और विस्तारित मेट्रो सेवा उपलब्ध कराने के लिए जरूरी है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News