एनडीए सम्मेलन में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष:PM की मां का अपमान बर्दाश्त नहीं, दोनों राजकुमार माफी मांगें

Aug 30, 2025 - 16:30
 0  0
एनडीए सम्मेलन में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष:PM की मां का अपमान बर्दाश्त नहीं, दोनों राजकुमार माफी मांगें
मोतिहारी के हरसिद्धि विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह मुख्य अतिथि रहे। डॉ. जायसवाल ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, कि तेजस्वी के मंच से प्रधानमंत्री की मां का अपमान किया जा रहा है। यह न हिंदुस्तान को स्वीकार है, न बिहार को। उन्होंने कहा कि दोनों राजकुमार माफी मांगें। उनको ये स्वीकार नहीं कि एक गरीब बर्तन धोने वाली का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है। पहले के राज में पुलिस वाले नेताओं के बर्तन धोते थे मंत्री सुमित सिंह ने 90 के दशक का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उस समय पुलिसकर्मी नेताओं के जूठे बर्तन धोने को मजबूर थे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की स्थिति बदली। आज किसी जिले में अपराधियों का वर्चस्व नहीं है डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों में जुटी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि 90 के दशक में हर जिले के चौराहों पर 'लालू चौक' होता था। वहां अपराधियों को नेताओं का संरक्षण मिलता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News