सितंबर में बिहार को पीएम मोदी की बंपर सौगात:वर्चुअल रूप से गांव से शहर तक विकास को देंगे नई रफ्तार, आधारभूत ढांचे और कनेक्टिविटी को मिलेगी नई उड़ान

Aug 30, 2025 - 20:30
 0  0
सितंबर में बिहार को पीएम मोदी की बंपर सौगात:वर्चुअल रूप से गांव से शहर तक विकास को देंगे नई रफ्तार, आधारभूत ढांचे और कनेक्टिविटी को मिलेगी नई उड़ान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को वर्चुअली बिहार को करोड़ों की सौगात देंगे। इस मौके पर वे प्रदेश की जनता को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान बिहार के लिए कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले है। इन परियोजनाओं से राज्य के बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। ग्रामीण इलाकों पर विशेष ध्यान सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी विशेष रूप से बिहार के ग्रामीण इलाकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था को मजबूत करने और डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली परियोजनाओं को इस पैकेज का हिस्सा बनाया जा सकता है। संभावित सौगातों में सड़क और पुल परियोजनाएं, नए बिजली उपकेंद्र, पेयजल और सीवरेज से जुड़े काम, रेलवे लाइन का विस्तार, और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अस्पताल भवन और मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में नए तकनीकी संस्थान की स्थापना की भी घोषणा हो सकती है। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बिहार के विकास को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि अब तक किस तरह की उपलब्धियां हासिल हुई हैं। 15 सितंबर को पूर्णिया दौरा इसके बाद 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया आएंगे। इस दौरे की खासियत यह होगी कि वे यहां पूर्णिया एयरपोर्ट को जनता को समर्पित करेंगे। पटना, दरभंगा और गया के बाद पूर्णिया बिहार का चौथा एयरपोर्ट होगा, जहां से जल्द ही वाणिज्यिक विमानों का संचालन संभव हो सकेगा। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और 30 अगस्त तक इसे पूरा करने की डेडलाइन तय की गई है। उम्मीद है कि सितंबर की शुरुआत में भारतीय विमानपतन प्राधिकरण (डीजीसीए) से आवश्यक एप्रूवल भी मिल जाएगा। पटना मेट्रो का भी करेंगे उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्रायोरिटी कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद मेट्रो का पहला चरण यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। यह कॉरिडोर राजधानी के सबसे व्यस्त इलाकों को जोड़ेगा और लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत देगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News