लम्पी त्वचा रोग को लेकर चला जागरूकता अभियान

Aug 31, 2025 - 04:30
 0  0
लम्पी त्वचा रोग को लेकर चला जागरूकता अभियान
भास्कर न्यूज | कदवा प्रखंड क्षेत्र के भर्री पंचायत के सरानापुर बभन वार्ड 3 में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई टीम कदवा एवं भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार द्वारा लम्पी त्वचा रोग (एलएसडी) को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह एक संक्रामक वायरल बीमारी है जो मुख्य रूप से गाय-भैंस जैसे मवेशियों को प्रभावित करती है। इस रोग में पशुओं की त्वचा पर गांठें बन जाती हैं। और समय पर इलाज नहीं मिलने पर मृत्यु भी हो सकती है। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने पशुपालकों को बताया कि एलएसडी से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना आवश्यक है। सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण घर-घर जाकर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई पशु इस रोग से प्रभावित हो जाए तो उसे स्वस्थ पशुओं से अलग रखना चाहिए, क्योंकि यह संक्रामक है। पशु शेड की नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। और प्रभावित पशु के इलाज के लिए तुरंत पशु चिकित्सालय से संपर्क करना चाहिए। भास्कर न्यूज | कदवा केरल में मजदूरी करने गए कदवा के बसनपुर गांव निवासी 32 वर्षीय खालिक अंसारी की मौत हो गई। सागरथ पंचायत वार्ड-5 के रहने वाले खालिक अंसारी केरल में पानी टंकी की खुदाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान दीवार गिरने से वह दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। खालिक अंसारी अपने पीछे पत्नी सहीसता खातून, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। शव को केरल से घर लाया गया, जहां देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक की पत्नी सहीसता खातून ने कहा, खालिक ही परिवार का एकमात्र सहारा थे। अब बच्चों का भरण-पोषण कैसे होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News