भीषण बस दुर्घटना में बस स्टाफ की मौत, प्रशासन और समाजसेवियों का सराहनीय योगदान
यहाँ आपकी दी गई जानकारी को और अधिक शुद्ध, संक्षिप्त तथा समाचार शैली में प्रस्तुत किया गया है: --- भीषण बस दुर्घटना में बस स्टाफ की मौत, प्रशासन और समाजसेवियों का सराहनीय योगदान पकरीबरावां (नवादा), ब्यूरो रिपोर्ट बुधवार देर रात लगभग 1:30 बजे नवादा से सिकंदरा की ओर जा रही एक यात्री बस देवधा पंचायत अंतर्गत बड़की मरहल (मुख्य नवादा-जमुई पथ) के समीप भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में बस स्टाफ मनोज कुमार (पिता- राजेन्द्र चौधरी), ग्राम अकबरपुर, थाना राजापुर, जिला बक्सर निवासी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाना की पुलिस टीम, एएसआई अमित कुमार एवं अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी की सहायता से बस के नीचे दबे शव को बाहर निकाला गया। शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल, नवादा भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार अन्य यात्रियों की स्थिति समाचार प्रेषण तक स्पष्ट नहीं हो पाई थी। इस राहत कार्य में स्थानीय समाजसेवी श्री रामदुलार सिंह उर्फ मंटू सिंह (प्रखंड अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास), पकरीबरावां थाना के श्री राजकुमार प्रसाद, एएसआई अमित कुमार एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों का योगदान उल्लेखनीय रहा। इ-मीडिया समाचार के नवादा ब्यूरो प्रमुख उदय उपाध्याय एवं सहयोगी कैमरामैन की रिपोर्ट।
What's Your Reaction?






