शेखपुरा में स्कूल मालिक के फार्महाउस में चोर घुसा:सुरक्षाकर्मियों ने पिस्तौल के साथ पकड़ा, पुलिस को सौंपा

Sep 1, 2025 - 00:30
 0  0
शेखपुरा में स्कूल मालिक के फार्महाउस में चोर घुसा:सुरक्षाकर्मियों ने पिस्तौल के साथ पकड़ा, पुलिस को सौंपा
शेखपुरा के पुरैना रोड स्थित DPS स्कूल के मालिक के फॉर्महाउस में एक चोर को पिस्तौल सहित पकड़ा गया। चोर ने 7 फीट ऊंची दीवार फांदकर परिसर में प्रवेश किया था। पकड़े गए चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र खोरमपुर कुंडा गांव निवासी प्रकाश यादव उर्फ लोहा सिंह के रूप में हुई। वह बलदेव यादव का पुत्र है। फॉर्महाउस में स्कूल मालकिन आसमा आरा द्वारा तैनात सुरक्षाकर्मियों ने चोर को देख लिया। चोर निर्माण सामग्री और लोहे के सामान चुराने का प्रयास कर रहा था। सुरक्षाकर्मियों को देख चोर ने पिस्तौल निकाल ली। लेकिन दोनों सुरक्षाकर्मियों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पुलिस सब इंस्पेक्टर कुमारी शुभम सिंहा के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे शेखपुरा जेल भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News