राजस्व मित्र या सलाहकार का पद नहीं मिला तो आंदोलन:समस्तीपुर में मुंशी पटवारी संघ की मांग, सड़क से संसद तक जाने की दी चेतावनी

Aug 31, 2025 - 20:30
 0  0
राजस्व मित्र या सलाहकार का पद नहीं मिला तो आंदोलन:समस्तीपुर में मुंशी पटवारी संघ की मांग, सड़क से संसद तक जाने की दी चेतावनी
समस्तीपुर के महासंघ भवन में रविवार को मुंशी पटवारी संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता फूल बाबू ने किया। बैठक में प्रदेश सचिव विनोदानंद, प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और संघर्ष सचिव अजग ठाकुर मौजूद रहे। जिला मंत्री अजय कुठ शर्मा ने राजस्व कर्मियों के सहायक के रूप में कार्यरत मुंशी पटवारियों को राजस्व मित्र या सलाहकार के पद पर बहाली की मांग की। संघ के जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने चेतावनी दी कि सरकार की ओर से मांगें नहीं माने जाने पर वे सड़क से संसद तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। आंदोलन की दी चेतावनी महासंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन और राज्य सचिव विवेकानंद ने कहा कि अगर मुंशी पटवारियों को संविदा पर राजस्व मित्र के रूप में बहाल नहीं किया जाता है, तो आगामी चुनाव में सरकार के विरुद्ध जनता के बीच हल्ला बोल आंदोलन किया जाएगा। बैठक में जिले के सभी कार्यरत मुंशी और पटवारी शामिल हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News