ब्राह्मण समाज की दशा और दिशा सुधारने के लिए उठाया बड़ा कदम – भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव पांडे ने नवादा में किया शिष्टमंडल से विचार-विमर्श ब्यूरो चीफ – उदय उपाध्याय, ई-मीडिया न्यूज़, नवादा
ज़रूर, नीचे आपकी पंक्ति को और प्रभावशाली, समाचार शैली में संशोधित करके प्रस्तुत किया गया है: --- ब्राह्मण समाज की दशा और दिशा सुधारने के लिए उठाया बड़ा कदम – भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव पांडे ने नवादा में किया शिष्टमंडल से विचार-विमर्श ब्यूरो चीफ – उदय उपाध्याय, ई-मीडिया न्यूज़, नवादा ब्राह्मण समाज के उत्थान और संगठन को नई दिशा देने के उद्देश्य से भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव पांडे ने वाराणसी से विशेष यात्रा कर नवादा जिला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नवादा जिला शिष्टमंडल के पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन की योजनाओं, सामाजिक समरसता और ब्राह्मणों के हितों की रक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। श्री पांडे ने कहा कि अब समय आ गया है जब ब्राह्मण समाज को अपनी सांस्कृतिक विरासत, शिक्षा और नेतृत्व क्षमता के बल पर पुनः गौरव प्राप्त करना होगा। संगठन की ओर से देशभर में ब्राह्मण एकता, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, और समाज के हक की आवाज उठाने हेतु जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस संवाद से यह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ आने वाले समय में संगठनात्मक रूप से और भी मजबूत होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तैयार है।
What's Your Reaction?






