मुजफ्फरपुर में 3 शराब धंधेबाज गिरफ्तार:मकान में बनाई जा रही थी शराब, नई ब्रांडिंग के साथ बेचने की तैयारी थी

Sep 1, 2025 - 00:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में 3 शराब धंधेबाज गिरफ्तार:मकान में बनाई जा रही थी शराब, नई ब्रांडिंग के साथ बेचने की तैयारी थी
मुजफ्फरपुर में शराबबंदी के बावजूद जिले में अवैध शराब का धंधा लगातार जारी है। उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सरैया थाना क्षेत्र में एक मकान में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 3 आरोपी गिरफ्तार हुए और शराब निर्माण में इस्तेमाल कई सामग्री जब्त की गई हैं। उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सरैया थाना क्षेत्र के एक मकान में शराब बनाई जा रही है और इसे नई ब्रांडिंग के साथ बेचने की तैयारी चल रही है। विभाग की टीम ने तत्काल छापेमारी की और मौके पर तीन लोगों को पकड़ लिया। प्रभारी उत्पाद विभाग दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गोलू कुमार और छोटू कुमार सरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि धीरज कुमार करजा थाना क्षेत्र का निवासी है। अवैध शराब बनाने का पूरा नेटवर्क जांच में पता चला कि गोलू और छोटू शराब निर्माण के लिए घर में ही फैक्ट्री चला रहे थे। दोनों ने शराब को नए ब्रांडिंग के साथ पैकिंग कर उसे सप्लाई करने का पूरा नेटवर्क तैयार कर रखा था। उत्पाद विभाग ने मौके से शराब बनाने में इस्तेमाल सामग्री जैसे: रैपर पैकेट, स्टीकर, बार कोड, स्प्रिट, खाली बोतलें, बरामद की हैं। विभाग के अनुसार, यह गिरोह शराब को नए रूप में बेचने के लिए तैयार था और पूरे जिले में सप्लाई करने की योजना बना रहा था। गोलू और छोटू मुख्य रूप से शराब बनाने और पैकिंग करने में लगे थे, जबकि धीरज कुमार शराब लेने के लिए मौके पर पहुंचा था। अवैध धंधे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी प्रभारी उत्पाद विभाग दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। विभाग आरोपी गिरोह के अन्य लिंक और बैकवर्ड-फॉरवर्ड कनेक्शन की जांच कर रहा है। "हम ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करेंगे। यह कार्रवाई जिले में शराब के अवैध कारोबार को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" इस कार्रवाई से मुजफ्फरपुर जिले में अवैध शराब के कारोबार को बड़ा झटका लगा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News