नवादा में साइबर क्राइम की बड़ी कार्रवाई:एसबीआई के नाम पर फर्जी लोन देने वाले 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 7 मोबाइल और बाइक जब्त

Sep 1, 2025 - 00:30
 0  0
नवादा में साइबर क्राइम की बड़ी कार्रवाई:एसबीआई के नाम पर फर्जी लोन देने वाले 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 7 मोबाइल और बाइक जब्त
नवादा में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देशन में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोतराईन गांव स्थित देवी मां के मंदिर से चारों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी एसबीआई बैंक के नाम पर ऑनलाइन लोन देने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में अखलेश कुमार उर्फ बॉबी महतो (21 वर्ष), राजु कुमार (19 वर्ष), जितेन्द्र कुमार (25 वर्ष) और कविन्द्र कुमार उर्फ काबो (25 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी गोतराईन गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मामले में साइबर थाना कांड संख्या 143/25 के तहत आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एसआईटी टीम में पुलिस अधिकारी रूपेश कुमार, सिपाही नितिश कुमार, चुनचुन कुमार, महिला सिपाही प्रियंका कुमारी, कृष्णा कुमार, लिवाश कुमार, चालक सिपाही सुभाष कुमार और धमेन्द्र कुमार शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News