नवादा की अंजनी कुमारी को भूगोल में पीएचडी की उपाधि!

नवादा की अंजनी कुमारी को भूगोल में पीएचडी की उपाधि नवादा। जिले के रबियो गांव की शिक्षिका अंजनी कुमारी को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। मंगलवार को आयोजित मौखिक साक्षात्कार एवं प्रस्तुति में अंजनी कुमारी ने अपने शोध विषय “नवीन तकनीकी के उपयोग से कृषि विकास की संभावनाएं: कोडरमा जिले का एक भौगोलिक अध्ययन” पर सफलतापूर्वक प्रस्तुति दी। इस शोधकार्य में जगजीवन कॉलेज, गया के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वासुदेव प्रसाद ने शोध निर्देशक की भूमिका निभाई। वहीं, बाह्य परीक्षक के रूप में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अनूप कुमार सिंह और वर्दमान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल की डॉ. नमिता चकमा उपस्थित रहीं। पीएचडी उपाधि मिलने पर विभागाध्यक्ष सहित सभी प्राध्यापकों एवं विश्वविद्यालय परिवार ने अंजनी कुमारी को शुभकामनाएं दीं। अंजनी कुमारी के पति डॉ. अमित कुमार, जो मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर लोक प्रशासन विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं, ने इसे गर्व का क्षण बताया। अंजनी मूल रूप से नवादा जिले के रबियो गांव की बहू हैं। उनके ससुर स्व. सिद्धेश्वर पांडेय और सास स्व. प्रेमा लता देवी की प्रेरणा को भी उन्होंने अपनी सफलता का आधार माना। इसी प्रकार, उनके माता-पिता श्रीमती मंजू पांडेय और श्री बीरेंद्र कुमार पांडेय (निवासी – बहरामा, लखीसराय) ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बेटी ने पीएचडी की सर्वोच्च उपाधि हासिल कर पूरे परिवार, समाज और जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा, “यदि बेटियों को उचित अवसर मिले, तो वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती हैं।” इस उपलब्धि पर पति डॉ. अमित कुमार, परिवारजनों और शुभचिंतकों ने अंजनी कुमारी को हार्दिक बधाई दी है।

Aug 23, 2025 - 15:10
 0  0
नवादा की अंजनी कुमारी को भूगोल में पीएचडी की उपाधि!

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief