किशनगंज में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग:डेमार्केट ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

Jan 29, 2026 - 01:30
 0  0
किशनगंज में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग:डेमार्केट ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात
किशनगंज में शहर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। बुधवार को डेमार्केट ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। दवा लेने निकली थीं महिला, रास्ते में हुई वारदात पीड़ित महिला की पहचान रूईधासा निवासी इति घोष (65) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, इति घोष डेमार्केट से दवा खरीदने के बाद डेमार्केट ओवर ब्रिज के पास स्थित एक साइबर कैफे की ओर जा रही थीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक महिला के आगे बढ़े और जैसे ही महिला ओवर ब्रिज के पास पहुंची, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अचानक महिला को धक्का दिया और उनके गले से सोने की चेन झपट ली। धक्का लगते ही छीनी चेन, बदमाश फरार घटना इतनी अचानक हुई कि महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही बदमाश तेजी से फरार हो गए। बाइक सवार दोनों युवक डुमरिया ओवर ब्रिज की ओर भाग निकले। वृद्ध महिला के अनुसार, बदमाशों की संख्या दो थी और दोनों युवक बाइक पर सवार थे। चेन छीने जाने के बाद महिला मौके पर ही चिल्लाने लगीं। उनकी आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने किया पीछा, लेकिन हाथ नहीं लगे बदमाश घटना की जानकारी मिलते ही कुछ स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वे काफी दूर निकल चुके थे। भीड़ बढ़ने के साथ ही घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में जांच शुरू की। पुलिस ने संभावित रास्तों पर चेक पोस्ट भी लगाया, लेकिन तब तक बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर हो चुके थे। पीड़िता ने पुलिस को बताई पूरी घटना पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता इति घोष ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवक वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने बेहद चालाकी से घटना को अंजाम दिया और कुछ ही सेकंड में मौके से भाग निकले। सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। डेमार्केट और ओवर ब्रिज के आसपास कई निजी और सरकारी प्रतिष्ठानों में कैमरे लगे हुए हैं, जिनके फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस का बयान—जल्द होगी गिरफ्तारी सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि चेन छिनतई की शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। उन्होंने कहा, “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” शहर में बढ़ती चेन स्नैचिंग से लोग सहमे दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद शहरवासियों में आक्रोश और डर दोनों देखने को मिल रहा है। खासकर बुजुर्ग महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डेमार्केट और ओवर ब्रिज जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए। घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस वारदात का खुलासा कर बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News