मुजफ्फरपुर नगर थानेदार 9 दिन में हटाए गए:अनुज कुमार को मिली कमान, एसएसपी बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Jan 29, 2026 - 01:30
 0  0
मुजफ्फरपुर नगर थानेदार 9 दिन में हटाए गए:अनुज कुमार को मिली कमान, एसएसपी बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है। नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह को मात्र 9 दिन में उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह अनुज कुमार को मुजफ्फरपुर नगर थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह कार्रवाई योग्यता शर्तों को पूरा न कर पाने के कारण की गई है। अंजनी कुमार सिंह को हाल ही में नगर थानाध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि, गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्धारित शर्तों को पूरा न कर पाने के कारण उन्हें पदमुक्त कर दिया गया। वैशाली में उनके खिलाफ एक उत्पाद मामला लंबित था, जिसके कारण उनकी सेवा शर्तों पर तकनीकी पेंच फंसा। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए अंजनी कुमार सिंह को पुलिस केंद्र (लाइन) वापस बुला लिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया। धनंजय कुमार पर भी कार्रवाई की नगर थानेदार के अलावा, कांटी थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (ASI) धनंजय कुमार पर भी कार्रवाई की गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) पश्चिमी-01 की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें कार्य में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है। एसएसपी ने धनंजय कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए पुलिस केंद्र भेज दिया है। उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है और स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। पुलिस महकमे में हुए इन बदलावों को पुलिसिंग की छवि सुधारने और मुख्यालय के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। एसएसपी के इस कड़े रुख से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि ड्यूटी में लापरवाही या नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नए नगर थानाध्यक्ष अनुज कुमार के सामने अब शहर की कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर लगाम लगाने की बड़ी चुनौती होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News