कटिहार में 50 हजार की पॉकेटमारी:कपड़ा खरीदारी के दौरान महिला सीसीटीवी में कैद
कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरसेला हाट की कपड़ा पट्टी में बुधवार को पैकेटमारी की एक बड़ी घटना सामने आई है। दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले बाजार में कपड़ा खरीदारी के दौरान अज्ञात महिला पॉकेटमार ने एक ग्राहक की जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गई। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कपड़ा खरीदने आए थे पीड़ित, जेब से गायब हो गया पैकेट पीड़ित की पहचान जालंधर पासवान, निवासी दमैली पासवान टोला, थाना मीरगंज, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है। जालंधर पासवान कुरसेला हाट की कपड़ा पट्टी स्थित खेरिया निवासी राजकिशोर साह की दुकान पर कपड़ा खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान उनके साथ यह वारदात हुई। पीड़ित के अनुसार, उन्होंने अपनी जेब में 50 हजार रुपये का बंडल रखा हुआ था। कपड़ा पसंद करने के बाद जब दुकानदार को रुपये देने के लिए जेब टटोली गई, तो पैकेट से रुपये गायब थे। महिला ने जेब से निकाले रुपये, सीसीटीवी में कैद घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से खोजबीन की गई, लेकिन पैकेटमार का कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो एक महिला को पीड़ित की जेब से रुपये निकालते और तेजी से भागते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया। सीसीटीवी फुटेज में महिला की गतिविधियां कैद हो गई हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। बाजार में मचा हड़कंप, लोगों में दहशत घटना की जानकारी मिलते ही कुरसेला हाट की कपड़ा पट्टी में हड़कंप मच गया। दुकानदारों और ग्राहकों में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमार गिरोह सक्रिय है, जो मौका पाकर लोगों को निशाना बना रहा है। लोगों ने पुलिस से बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाने में दिया गया लिखित आवेदन पीड़ित जालंधर पासवान ने कुरसेला थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। आवेदन में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रुपये की बरामदगी और दोषी महिला की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि 50 हजार रुपये उनके लिए बड़ी रकम थी, जिसे वे जरूरी घरेलू खर्च के लिए लेकर आए थे। पुलिस जांच में जुटी, फुटेज खंगाले जा रहे घटना की सूचना मिलने के बाद कुरसेला थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को अपने कब्जे में लेकर महिला की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसपास के अन्य दुकानों और बाजार के प्रवेश व निकास मार्गों पर लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि महिला के भागने के रास्ते और पहचान का पता लगाया जा सके। बाजार में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल दिनदहाड़े बाजार में हुई इस पैकेटमारी की घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कुरसेला हाट में नियमित पुलिस गश्त की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। फिलहाल पुलिस का दावा है कि जल्द ही पैकेटमार महिला को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0