भागलपुर में गाड़ी की टक्कर से चाचा-भतीजा जख्मी:बाजार से लौट रहे थे दोनों बाइक सवार, आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर भागा

Jan 29, 2026 - 01:30
 0  0
भागलपुर में गाड़ी की टक्कर से चाचा-भतीजा जख्मी:बाजार से लौट रहे थे दोनों बाइक सवार, आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर भागा
भागलपुर के स्नोहला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हुआ। कमालपुर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों की पहचान आजमपुर गांव निवासी गौरव कुमार (17) और उनके चाचा जितेंद्र यादव (30) के रूप में हुई है। दोनों स्नोहला बाजार से सामान खरीदकर एक ही बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे। कमालपुर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत स्नोहला थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्होंने घायलों को तत्काल स्नोहला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में इलाजरत दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। स्नोहला थानाध्यक्ष ने बताया कि यह दुर्घटना अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। फरार वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक को जल्द ही चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News