बक्सर में 28 पुलिस अधिकारियों का तबादला:5 थाना प्रभारियों समेत कई अधिकारियों का दूसरे जिलों में ट्रांसफर, 1 सितंबर से नई तैनाती
बक्सर में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बदलाव किया गया है। डीआईजी कार्यालय ने जिले में पिछले 5 वर्षों से तैनात 28 पुलिस पदाधिकारियों को दूसरे जिलों में स्थानांतरित कर दिया है। सभी अधिकारियों को 1 सितंबर से नए कार्यस्थल पर योगदान करना होगा। स्थानांतरित किए गए थानाध्यक्षों में राजपुर के संजय पासवान को रोहतास, हाता की चुनमुन कुमारी को भोजपुर और बासुदेवा की कनिष्का तिवारी को कैमूर भेजा गया है। सोनवर्षा के थाना प्रभारी नवीन कुमार और कोरानसराय के थाना प्रभारी अमित कुमार को भी अन्य जिलों में तैनाती दी गई है। अन्य स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों में दरोगा पंकज कुमार, नीरज कुमार, सुजीत कुमार, अनिल कुमार, शशिकांत कुमार और संजीत कुमार शर्मा को भोजपुर भेजा गया है। संजीव कुमार, अमित कुमार, नवीन कुमार, रितेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, अजीत कुमार और स्वाति कुमारी को रोहतास की जिम्मेदारी दी गई है। शिवेंद्र कुमार, शुभ्रा कुमारी और शिवाजी को कैमूर में नई तैनाती मिली है। यह स्थानांतरण आगामी चुनाव के मद्देनजर किया गया है। इससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहेगी। साथ ही चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह के पक्षपात की आशंका भी नहीं रहेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0