जहानाबाद में राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन:साइकिल रैली के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश, युवाओं ने दिखाया उत्साह

Sep 1, 2025 - 00:30
 0  0
जहानाबाद में राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन:साइकिल रैली के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश, युवाओं ने दिखाया उत्साह
जहानाबाद में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली और खेल विभाग, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय खेल पखवाड़े का समापन हुआ। राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम चरण में 'संडे ऑन व्हील्स' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ उनके आवास से हुआ। अपर समाहर्ता विनय कुमार ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कारगिल चौक तक पहुंची। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवा खिलाड़ी और आम नागरिकों ने रैली में भाग लिया। प्रतिभागियों ने स्वस्थ जीवनशैली और अनुशासन का संदेश दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शिल्पी आनंद ने युवाओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की सजग भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम में जिला खेल कार्यालय का योगदान सराहनीय रहा। ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। यह आयोजन फिटनेस, खेल और मतदाता जागरूकता का संगम बना।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News