शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी की बदहाली पर दिया धरना

Aug 31, 2025 - 04:30
 0  0
शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी की बदहाली पर दिया धरना
भास्कर न्यूज|दरभंगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन मिथिलावादी पार्टी के नेता प्रतीक सत्संगी, जिज्ञासा सत्संगी के नेतृत्व में बागमती नदी पार दरभंगा शहर के वार्ड- 8 शुभंकरपुर, 9 रत्नोपट्टी और 23 बाजीतपुर की बदहाली के खिलाफ एमएसयू ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। यह आंदोलन 11:00 बजे से 2 बजे तक चली। मिथिलावादी नेता प्रतीक सत्संगी ने कहा कि पिछले एक सालों से नगर निगम को सचेत करने का काम किया है, लेकिन निगम ने वादा खिलाफी करने का काम किया है। एमएसयू के छात्र नेता संदीप सिंह, शुभम कुमार, इंद्र श्रीवास्तव, जिज्ञासा सत्संगी, तुलसी कुमारी, राधा देवी, ममता देवी सत्संगी, प्रेम कुमार सत्संगी, और गोपाल कुमार भगत ने कहा कि हमारी 15 सूत्री मांग हैं कि की वार्ड नंबर 8 शुभंकरपुर, 9 रत्नोपट्टी और 23 बाजीतपुर के 30 हजार की आबादी में सबमर्सिबल पंप लगा कर हर घर तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News