राजस्व महाअभियान के शिविर में ग्रामीणों ने जमा कराया जमाबंदी सुधार के लिए आवेदन

Aug 31, 2025 - 04:30
 0  0
राजस्व महाअभियान के शिविर में ग्रामीणों ने जमा कराया जमाबंदी सुधार के लिए आवेदन
भास्कर न्यूज | पौआखाली शनिवार को पौआखाली नगर पंचायत कार्यालय में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भूमि विवादों का निपटारा और आम रैयतों को जमीन से जुड़े दस्तावेज़ों को दुरुस्त करने की सुविधा उपलब्ध कराना था। यह शिविर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आदेशानुसार पंचायत सरकार भवनों और सामुदायिक भवनों में आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को दर्ज कराया। पौआखाली नगर पंचायत के कर्मचारी पवन कुमार ने बताया कि शिविर में सरकार की चार प्रमुख योजनाओं – परिभाजन प्लस, छूटा हुआ जमाबंदी, उत्तराधिकारी संयुक्त बटवारा का निष्पादन किया जाएगा। पवन कुमार ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें बताया कि जमाबंदी, रैयत, रकबा, खाता, खेसरा या परिवार से अलग नाम दर्ज कराने जैसे मामलों में रैयत को निर्धारित परपत्र भरकर शिविर में जमा करना होगा। विभाग द्वारा सभी अभिलेखों की जांच कर आवश्यक सुधार की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News