बाधा दूर... डेढ़ साल में तैयार हो जाएगा बीबीगंज रेल ओवरब्रिज
सिटी िरपोर्टर|मुजफ्फरपुर बीबीगंज में एनएच पर रेल ओवरब्रिज के निर्माण में आ रही बाधा दूर हो गई है। रेल ओवरब्रिज की नई डिजायन को रेलवे से स्वीकृति मिल गई है। अगले सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। डेढ़ साल में ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। ब्रिज बनने से बीबीगंज बोतल नेक नहीं रहेगा। रामदयालु नगर से चांदनी चौक पर छह लेन सड़क की मंजूरी मिल चुकी है। औरंगाबाद की एजेंसी को टेंडर मिला है। ब्रिज निर्माण व सड़क चौड़ीकरण से रामदयालु नगर से लेकर चांदनी चौक तक ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी। फिलहाल ब्रिज निर्माण कार्य मार्च से ठप है। जबकि, मार्च में ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करना था। एजेंसी ने शुरू करने के लिए एजेंसी ने सामग्री जुटाना शुरू कर दिया है। एजेंसी के पदाधिकारी ने बताया कि डिजाइन में बदलाव के कारण काम रूक गया था। नई डिजायन को रेलवे ने हरी झंडी दे दी है। एनएच पर बने पुराने ब्रिज के मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए प्रोटेक्शन शीट लगाई गई। प्रोटेक्शन शीट की मंजूरी मिल गई है। डीपीआर के अनुसार नया ब्रिज बनते ही पुराने को तोड़कर हटा दिया जाएगा। वर्तमान ब्रिज में दो स्पैन हैं, जबकि नए ओवरब्रिज में छह स्पैन का उपयोग होगा। दो साल में ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। नए ओवरब्रिज के लिए कुल 72 पाया का निर्माण होना है, जिसमें 28 बन चुके हैं। नए ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे के निर्माण विभाग की देखरेख में होगा। बीबीगंज में नए रेल ओवरब्रिज के निर्माण पर 40 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत आएगी। ब्रिज की चौड़ाई अधिक होने से पटना, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया समेत उत्तर बिहार के जिलों में वाहनों का परिचालन आसान हो जाएगा। नए सिरे से बनने वाले ब्रिज की चौड़ाई वर्तमान ओवरब्रिज से तीन मीटर ज्यादा और लंबाई दोगुनी होगी। नया ओवरब्रिज 12 मीटर चौड़ा व 400 मीटर लंबा होगा। जबकि, वर्तमान ओवरब्रिज की चौड़ाई साढ़े 7 मी. व लंबाई 200 मी. है। डेढ़ वर्ष तक काम ठप रहने के बाद दिसंबर 2024 में निर्माण शुरू हुआ था। फिर डिजाइन में बदलाव के कारण काम रूक गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0