ठनका गिरने से युवक झुलसा, सदर अस्पताल रेफर
बड़हरिया| बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब डिजी जनरेटर में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त अस्पताल में कई मरीज और उनके परिजन मौजूद थे। आग लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीज अस्पताल से बाहर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए आग बुझाने में जुट गए।अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने भी आग बुझाने में पूरा सहयोग किया। अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। आग की लपटें काफी तेज थीं लेकिन लोगों की मेहनत से स्थिति पर काबू पाया जा सका। कुचायकोट| रविवार की सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के तिवारी खरेया गांव के पास ठनका की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। सुबह वर्षा के दौरान तिवारी खरेया गांव निवासी रघुनंदन कुमार खेतों में पानी निकालने के लिए गए थे । नौतन| प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को जन सुराज पार्टी का बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने किया, संचालन वरीय अधिवक्ता अनिल मणि त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला संरक्षक रामेश्वर सिंह ने किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम के आयोजक वरीय अधिवक्ता ईष्टदेव तिवारी ने दिया। इस मौके पर विनोद कुमार सिंह, प्राचार्य दिनेश कुमार यादव, मुन्ना पांडेय, सतीश कुमार राम, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा, संयोजक समिति के अध्यक्ष जय करण महतो, अभिषेक कुमार सिंह, कपिलदेव पांडेय, व्याख्याता गोविंद मिश्र सुमन, प्रशांत किशोर तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। सीवान | नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के रामराज मोड़ स्थित ओवरब्रिज के नीचे से छापेमारी कर दो चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया था। मेडिकल जांच के दौरान सदर अस्पताल से एक चोर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबोच लिया। पकड़ा गया चोर धीरज यादव है। इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि दो चोर दो चोरी की बाइक के साथ रामराज मोड़ स्थित ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया था। सीवान | रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक मानवीय कार्य को अंजाम देते हुए 05 वर्ष के एक नाबालिग बच्चे को सुरक्षित रूप से बाल कल्याण समिति सीवान को सौंपा। आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना के आधार पर, गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस के ऑन-ड्यूटी टीटीई केशव लाल कुमार ने सूचित किया कि कोच एस 6, बर्थ नंबर 39 में एक बिना माता-पिता के भटके हुए बच्चे को पाया गया है। बच्चे के माता-पिता की पहचान के लिए पूरी ट्रेन में तलाशी ली गई, लेकिन कोई दावेदार नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पाली प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पाण्डेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को दोपहर 03:25 बजे टीटीई से प्राप्त किया। सीवान| शहर के टड़वा में बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई सीवान की बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रभारी मंत्री अनिल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल किशोर का आगमन 15 सितंबर को अंबेडकर स्मृति पार्क में होने जा रहा है। इस बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष धुरेंद्र कुमार राम के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव, जिला प्रभारी सहित टुनटुन राम, कमलेश बौद्ध आदि रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0