ट्रेनों में क्राइम कंट्रोल के तहत सप्तक्रांति व वैशाली समेत 20 ट्रेनों के 500 कोचों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, 23.94 करोड़ रुपये आएगा खर्च

Sep 3, 2025 - 04:30
 0  0
ट्रेनों में क्राइम कंट्रोल के तहत सप्तक्रांति व वैशाली समेत 20 ट्रेनों के 500 कोचों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, 23.94 करोड़ रुपये आएगा खर्च
उत्तर बिहार से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी, सप्तक्रांति, पवन एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनों के 500 कोच को सीसीटीवी कैमरे व वीडियो निगरानी सिस्टम से लैस किया जाएगा। ट्रेनों में क्राइम कंट्रोल के लिए कैमरे व वीडियो निगरानी सिस्टम पर 23.94 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। समस्तीपुर रेल मंडल के यांत्रिक विभाग की देखरेख में सीसीटीसी कैमरों व वीडियो निगरानी सिस्टम के फिटमेंट व कमिशनिंग का कार्य किया जाएगा। इससे ट्रेनों में तस्करी व चोरी की वारदात पर काबू पाया जा सकेगा। हाल में रेलवे बोर्ड ने चरणबद्ध तरीके से सभी ट्रेनों के कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिया है। इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल ने एलएचबी रैक से चलने वाली सभी ट्रेनों में सीसीटीसी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है। हाल में कोच फैक्ट्रियों से समस्तीपुर रेल मंडल को मिले कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन ट्रेन के कुछ कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने से पूरे ट्रेन की निगरानी नहीं हो पाती है। साथ ही इसपर निगरानी के लिए सिस्टम विकसित नहीं हो सका है। अब रेलवे व्यवस्थित तरीके से ट्रेनों के सभी कोचों में सीसीटीवी लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। नौ सितंबर को टेंडर होने के बाद मुजफ्फरपुर, जयनगर, दरभंगा, रक्सौल व सहरसा कोचिंग डिपो से चलने वाली ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे समस्तीपुर रेल मंडल से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी, सप्तक्रांति, पवन एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, पटना जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, सरयू- यमुना एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस व जननायक एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। हाल में ही रेल पुलिस ने अपने 27 जवानों को बॉडी वार्न कैमरे दिए हैं। ट्रेने के साथ ट्रेनों की सुरक्षा करने वाले जवान भी कैमरे से लैस हो गए हैं। सेंट्रल सर्वर से कंट्रोल होंगे वीडियो कैमरे सभी एलएचबी ट्रेनों के कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगने से सेंट्रल सर्वर स्थापित होगा। इस सेंट्रल सर्वर से सीसीटीवी की निगरानी होगी। ट्रेनों में यात्रियों के साथ मारपीट, छिनतई व चोरी की घटनाओं के परिस्थिति में सीसीटीवी फुटेज की मदद से रेल पुलिस व आरपीएफ अपराधी तक पहुंच सकेगी। साथ ही इससे महिला यात्री भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी। ट्रेनों से हेरोइन, शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लग सकेगी। सेंट्रल सर्वर मंडल स्थित पर खोला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News