गोपालगंज में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण:DM ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था परखी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

Sep 3, 2025 - 08:30
 0  0
गोपालगंज में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण:DM ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था परखी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
गोपालगंज में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम में रखी मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। डीएम ने वेयरहाउस में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की। सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया कि बिना लॉगबुक प्रविष्टि के किसी को वेयरहाउस में प्रवेश न दें। डीएम ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की संख्या और सीरियल नंबर का मिलान किया। साथ ही मशीनों की स्थिति और सील की जांच भी की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद निरीक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार उपस्थित थे। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार और मोहम्मद सलाउद्दीन सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News