जमुई में उपमुखिया पति पर शराब रखने का आरोप:घर से 200 मीटर दूर बगीचे में रखी शराब, CCTV फुटेज की जांच की मांग

Sep 3, 2025 - 12:30
 0  0
जमुई में उपमुखिया पति पर शराब रखने का आरोप:घर से 200 मीटर दूर बगीचे में रखी शराब, CCTV फुटेज की जांच की मांग
जमुई में 29 अगस्त को लक्ष्मीपुर प्रखंड के जिनहरा गांव में उपमुखिया अंजू देवी के पति धर्मेंद्र मंडल को शराब कारोबार के झूठे मामले में फंसाने की साजिश का आरोप लगाया गया है। मंगलवार की दोपहर 2 बजे उपमुखिया अंजू देवी और उसके पति धर्मेंद्र मंडल बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं के साथ समाहरणालय पहुंचे और SP विश्वजीत दयाल से मुलाकात कर लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में धर्मेंद्र मंडल ने बताया कि उनके घर के चारों ओर CCTV लगे हैं। इसके बावजूद 29 अगस्त को उनके घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित उनके बगीचे में विरोधियों ने अवैध शराब रख दी और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण का उद्देश्य उन्हें झूठा फंसाना और उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करना है। SP से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग धर्मेंद्र मंडल ने SP से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सूचना देने वालों के मोबाइल नंबर की भी तहकीकात की जाए और इस साजिश में शामिल लोगों की शिनाख्त कर सख्त कार्रवाई की जाए। शराब बरामद होने की घटना एक सोची-समझी चाल- महिलाएं समाहरणालय पहुंची बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी उपमुखिया पति को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनके बगीचे से शराब बरामद होने की घटना एक सोची-समझी चाल है। महिलाओं ने कहा कि धर्मेंद्र मंडल की छवि खराब करने और राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह की साजिश रची गई है। ग्रामीणों ने भी एसपी से दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News