सीट बंटवारे पर शाह के आवास पर आज होगी चर्चा:राहुल की बिहार यात्रा का फीडबैक भी लेंगे; 13 सितंबर को बिहार आ सकते हैं पीएम

Sep 3, 2025 - 08:30
 0  0
सीट बंटवारे पर शाह के आवास पर आज होगी चर्चा:राहुल की बिहार यात्रा का फीडबैक भी लेंगे; 13 सितंबर को बिहार आ सकते हैं पीएम
गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बुधवार को बिहार भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें कोर कमेटी के सदस्यों के साथ अन्य पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति, सीट बंटवारे की रूपरेखा, वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- उनकी मां को अपमानित करने पर विपक्ष की प्रतिक्रिया जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बैठक में बिहार से जुड़े सभी अहम विषयों पर मंथन होगा। बैठक में अमित शाह नेताओं से वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक लेंगे। यात्रा के दौरान जुटी भीड़ और लोगों की प्रतिक्रिया, संभावित प्रभाव, वोटरों पर असर और यात्रा से जुड़े घटनाक्रम पर नेताओं से राय लेंगे। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा वोटर लिस्ट से नाम कटने के दावे, उनके असर और सच्चाई पर भी चर्चा होगी। PM मोदी के 13 सितंबर को बिहार दौरे पर भी चर्चा अमित शाह बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी बातचीत करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की तैयारी और जमीनी स्थिति की समीक्षा होगी। पीएम मोदी 13 सितंबर को पूर्णिया आएंगे। वे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह 8 महीने में उनका सातवां बिहार दौरा होगा। इससे पहले वे 22 अगस्त को गयाजी, 18 जुलाई को मोतिहारी, 20 जून को सीवान, 29 मई को पटना, 24 अप्रैल को मधुबनी और 24 फरवरी को भागलपुर का दौरा कर चुके हैं। बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, गिरीराज सिंह, प्रेम कुमार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, ऋतुराज सिन्हा, भीखू भाई दलसानिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र सहित अन्य नेता शामिल होंगे। तेजप्रताप बोले- हम विरोधियों को घर में कैद कर देंगे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अरवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम बिहार आकर मोतिहारी चीनी मिल की चाय पीने की बात करते हैं, लेकिन आज तक एक भी चीनी मिल नहीं चली। उन्होंने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ बहुरूपिया और विरोधी मुझे घर की चारदीवारी में कैद करना चाहते थे, लेकिन, मैं घर में कैद होने वाला नहीं हूं। 101 डिग्री बुखार के बावजूद पटना से अरवल पहुंचा हूं। तेज प्रताप घर में बंद होगा? हम विरोधियों को घर में बंद कर देंगे। बिहार में अपराध पराकाष्ठा पर है और सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। मनेर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 10 साल की बच्ची से 50 वर्षीय बुजुर्ग ने दुष्कर्म कर उसे पेड़ से लटका दिया, लेकिन सरकार कार्रवाई करने में विफल रही। जनता संवाद के दौरान तेज प्रताप ने मंच से ड्रोन और रिमोट मंगवाकर समर्थकों की तस्वीरें खींचीं। बिहार की राजनीति से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News