वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर चलाया पत्थर, गेट के टूटे शीशे

Sep 3, 2025 - 04:30
 0  0
वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर चलाया पत्थर, गेट के टूटे शीशे
पाटलीपुत्र से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस 26501 पर असमाजिक तत्वों ने फिर पत्थर चलाया। मोतिहारी कोर्ट स्टेशन व बापूधाम स्टेशन के बीच हुई पत्थरबाजी में वंदे भारत एक्सप्रेस का सी-7 कोच का दाएं तरफ के गेट पर लगा शीशा टूट गया। घटना सोमवार की शाम 6.08 बजे की है। संयोग अच्छा था कि गेट के समीप कोई यात्री नहीं थे। इसके बाद आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। ट्रेन के कोच के अंदर व बाहर लगे कैमरा में घटना कैद हो गई। घटना की सूचना लोको पायलट ने वरीय अधिकारियों को दी। इसके बाद आरपीएफ ने ट्रेन की जांच पड़ताल की। ट्रेन बिना रुके अपने निर्धारित समय पर गोरखपुर पहुंची। जहां कैरेज विभाग के रेल कर्मियों ने शीशा की मरम्मत की। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि एक अधिकारी को वंदे भारत एक्सप्रेस के बाहरी व कैमरे का वीडियो फुटेज लाने के लिए गोरखपुर भेजा गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्ट कमांडर ने कहा है कि घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News