फ्लैग मार्च निकाल की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

Sep 3, 2025 - 04:30
 0  0
फ्लैग मार्च निकाल की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार देर शाम पसराहा थाना क्षेत्र के कई गांवों और बाजारों में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर यह फ्लैग मार्च पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान करीब छह दर्जन जिला पुलिस बल के जवान और एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल हुए। फ्लैग मार्च महद्दीपुर, बन्देहरा, पसराहा, चकला, सोनडीहा, पीपरपांती समेत कई गांवों में निकाला गया। भारी संख्या में पुलिस बल को देख लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मार्च को देखते नजर आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह फ्लैग मार्च शांतिपूर्ण चुनाव और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह या उकसावे में न आएं। उन्होंने विशेष रूप से नशेड़ी, शराब तस्कर, छिनतई में शामिल युवाओं और समाजविरोधी तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग यदि मुख्यधारा से नहीं जुड़ते तो उन्हें कानून का सख्त सामना करना पड़ेगा और जेल भेजा जाएगा। फ्लैग मार्च में अपर थानाध्यक्ष रिसू कुमार, एसआई मो. तनवीर आलम, एसआई नरेंद्र सिंह, सार्जेंट शिवन सिंह, उमेश कुमार, नीतीश कुमार, जिला पुलिस बल, आईआरबी के जवान और वज्र वाहन दल के सदस्य शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने सीमावर्ती इलाकों और क्षेत्र की 9 पंचायतों के ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News