मुजफ्फरपुर में 3 घंटे बिजली रहेगी गुल:पेड़ों की कटिंग का होगा काम, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आपूर्ति प्रभावित

Sep 3, 2025 - 08:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में 3 घंटे बिजली रहेगी गुल:पेड़ों की कटिंग का होगा काम, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आपूर्ति प्रभावित
मुजफ्फरपुर शहर में बुधवार को बिजली कटौती की जाएगी। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बेला और भगवानपुर के अंतर्गत पेड़ कटिंग काम किया जाएगा। इसको लेकर बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद रखने की घोषणा की है। विभाग ने उपभोक्ताओं को सतर्क रहने और पहले से ऑप्शनल इंतजाम करने की अपील की है। बेला प्रशाखा – ओल्ड नारायणपुर फीडर में समय : दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्र : दिघरा, रामपुर साह और आसपास के मोहल्ले है। कटौती का कारण : फीडर लाइन से सटे पेड़ों की कटाई है। इस दौरान तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। भगवानपुर प्रशाखा – बिबिगंज फीडर में समय : सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ये क्षेत्र -बिबिगंज, गोविन्दपुरी, सुभाष नगर, फतेहपुर, नंदपुरी समेत आसपास का इलाका कटौती का कारण लाइन क्लियरेंस व सुरक्षा सुनिश्चित किया जाएगा। यहां दो घंटे तक बिजली गुल रहेगी। तकनीकी काम और सुरक्षा कारणों से कटौती बिजली विभाग ने साफ किया है कि यह कटौती सिर्फ तकनीकी काम और सुरक्षा कारणों से की जा रही है। काम पूरा होने के बाद आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जरूरत का पानी पहले से जमा कर लें। ऑप्शनल बिजली साधन (इन्वर्टर/जनरेटर) तैयार रखें कटौती के दौरान फॉल्ट या आपूर्ति से जुड़ी समस्या पर नोडल केंद्र से संपर्क करें अधिकारियों का कहना है कि बारिश के मौसम में अक्सर पेड़ की शाखाएं बिजली लाइनों से टकरा जाती हैं, जिससे फॉल्ट और सप्लाई बाधित होती है। इसी कारण नियमित पेड़ कटिंग और लाइन क्लियरेंस का काम किया जाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News