सोनडीहा में अधूरा छोड़ दिया गया प्लस टू स्कूल भवन का निर्माण, प्रशासन बेखबर

Sep 3, 2025 - 04:30
 0  0
सोनडीहा में अधूरा छोड़ दिया गया प्लस टू स्कूल भवन का निर्माण, प्रशासन बेखबर
भास्कर न्यूज |पसराहा गोगरी प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा गांव में निर्माणाधीन प्लस टू स्कूल का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा है। निर्माण कार्य को संवेदक बीच में ही अधूरा छोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी और निराशा है। उक्त विद्यालय का निर्माण उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सोनडीहा के प्रांगण में लगभग दो करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कराया जा रहा है। एक ही समय में सोनडीहा और सतीशनगर में स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। सतीशनगर में भवन का निर्माण पूरा कर वहां पठन-पाठन शुरू हो चुका है। जबकि सोनडीहा में भवन आज तक अधूरा पड़ा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के अनुसार, निर्माण कार्य शुरू होते ही विवादों में घिरा रहा। इसके बावजूद संवेदक द्वारा दो मंजिल तक ढलाई का काम पूरा कर लिया गया था। गुणवत्ता पूर्ण निर्माण नहीं कराने को लेकर कुछ महीने पहले स्थानीय युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताया था, जिसके बाद काम ठप हो गया। पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र सिंह, वार्ड सदस्य विनोद कुमार, अखिलेश नेता, संजय सिंह व पूर्व समिति सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि संवेदक किन कारणों से काम छोड़ दिया, यह स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। कनीय अभियंता राजीव कुमार ने मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News