प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जीविका दीदियों को आर्थिक मजबूती देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि में 105 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है। इस अवसर पर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जमुई के द्वारिका विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम नवीन, विधायक श्रेयसी सिंह और जीविका की दीदियां शामिल हुईं। स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपए दे रही सरकार जमुई के DM नवीन ने बताया कि सरकार महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपए सीधे उनके खाते में दे रही है। अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को 2 लाख रुपये तक का ऋण भी दिया जाएगा। जो महिलाएं अभी तक जीविका से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें भी इस योजना में शामिल होने का अवसर मिलेगा। आज महिलाएं सामाजिक और आर्थिक स्तर पर मजबूत- विधायक श्रेयसी सिंह विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच का परिणाम है कि आज महिलाएं सामाजिक और आर्थिक स्तर पर मजबूत हो रही हैं। जीविका योजना का संचालन महिलाएं स्वयं करेंगी, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। मर्यादित भाषा में आलोचना करने की सलाह दी जब कार्यक्रम के दौरान वोटर अधिकारी यात्रा के संदर्भ में मंच से की गई एक अभद्र टिप्पणी के कारण पीएम मोदी भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी खुद को देश का बेटा मानते हैं और देश की हर महिला को अपनी मां, बहन और बेटी के रूप में देखते हैं। उन्होंने विपक्ष को मर्यादित भाषा में आलोचना करने की सलाह दी और कहा कि लोकतंत्र में विरोध जरूरी है, लेकिन उसमें संयम और शिष्टाचार होना चाहिए।