50 हजार की ठगी कर युवक फरार, सीसीटीवी की हुई जांच

Sep 3, 2025 - 04:30
 0  0
50 हजार की ठगी कर युवक फरार, सीसीटीवी की हुई जांच
भास्कर न्यूज | फेनहारा फेनहारा थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा के बाहर मंगलवार को ठगी की घटना सामने आई। बैंक के भीतर एक युवक ने देवकुलिया किशुनदेव साह की पत्नी सुदामा देवी को अपने झांसे में लिया। पैसा निकाल कर महिला जैसे ही बैंक शाखा से बाहर निकली। सीढ़ी पर ही उनसे 50 हजार रुपए ठग लिए। पीड़िता के अनुसार वह अपनी जरूरत के लिए बैंक से रुपए निकालकर बाहर आई थी। इस दौरान एक युवक बातचीत में उलझाकर उनसे रुपए ले भागा। ठग ने उसे एक गड्‌डी थमा दिया। बोला इसमें डेढ़ लाख रुपए है। वह देकर उसका 50 हजार रुपए ले भागा। जब तक महिला को ठगी का अहसास हुआ, आरोपी आंखों से ओझल हो चुका था। घटना की पूरी तस्वीर बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वारदात के समय बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। महिला तुरंत फेनहारा थाने पहुंचीं और मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि बैंक उपभोक्ता आए दिन ठगी और साइबर अपराध के शिकार हो रहे हैं। कभी एटीएम कार्ड बदलकर तो कभी बैंक के भीतर ही जालसाजी कर रुपए ठगे जा रहे हैं। बैंक मैनेजर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। इसे फेनहारा थाना को सौंपा जाएगा, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News