जिला व प्रखंडों में हुआ पीएम का सीधा प्रसारण, जीविका दीदियों में रहा उत्साह

Sep 3, 2025 - 04:30
 0  0
जिला व प्रखंडों में हुआ पीएम का सीधा प्रसारण, जीविका दीदियों में रहा उत्साह
भास्कर न्यूज | खगड़िया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खगड़िया जिला मुख्यालय सहित प्रखंड स्तर पर भी किया गया। खेल भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी नवीन कुमार ने की। इस दौरान बेलदौर विधायक पन्नालाल पटेल, जिला परिषद अध्यक्षा कृष्णा देवी, विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया सहित जिले के वरीय पदाधिकारी और सैकड़ों जीविका दीदियां मौजूद थीं। इस मौके पर 105 करोड़ रुपए जीविका निधि में ट्रांसफर भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में, जबकि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण कुमार ने की। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना 11 लाख से अधिक जीविका समूहों और 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News