अपर मुख्य सचिव का शिक्षकों के नाम विदाई पत्र:ट्रांसफर पर लिखा- प्रशासनिक भूमिका बदली, लेकिन शिक्षकों के प्रति मेरा विश्वास अडिग रहेगा

Sep 1, 2025 - 08:30
 0  0
अपर मुख्य सचिव का शिक्षकों के नाम विदाई पत्र:ट्रांसफर पर लिखा- प्रशासनिक भूमिका बदली, लेकिन शिक्षकों के प्रति मेरा विश्वास अडिग रहेगा
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बिहार के शिक्षकों को एक भावुक पत्र लिखा है। उन्होंने शिक्षा विभाग से विदाई लेते हुए शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके अथक परिश्रम और समर्पण के लिए आभार जताया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर काम को बताया अमूल्य अनुभव अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि, “प्रिय शिक्षक, आज जब मैं शिक्षा विभाग से विदाई लेकर एक नई जिम्मेदारी की ओर अग्रसर हो रहा हूँ, तो हृदय भावनाओं से भरा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में आप सभी के साथ मिलकर बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसे महत्वाकांक्षी प्रयासों पर कार्य करना मेरे जीवन का एक अमूल्य अनुभव रहा है। शिक्षकों का जताया आभार विद्यालयों में बच्चों की मुस्कुराहट, आपके अथक परिश्रम से उत्पन्न सीखने का वातावरण, और शिक्षा को समाज परिवर्तन का आधार बनाने की आपकी प्रतिबद्धता, मेरे लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रही है। निपुण संवाद के इस अगस्त अंक के माध्यम से मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं कि आपने शिक्षा की इस कठिन राह को सेवा और समर्पण के भाव से अपनाया। शिक्षा और शिक्षकों के प्रति स्नेह अडिग रहेगा - डॉ. एस. सिद्धार्थ बच्चों के भविष्य को गढ़ने में आपका योगदान अनमोल है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बिहार की शिक्षा यात्रा आपके उत्साह और निष्ठा से नई ऊंचाइयों को छूती रहेगी। यद्यपि मेरी प्रशासनिक भूमिका बदल रही है, किंतु शिक्षा और शिक्षकों के प्रति मेरा स्नेह और विश्वास सदा अडिग रहेगा। मैं आप सबसे आग्रह करता है कि आप इसी तरह बच्चों के जीवन में आशा, जिज्ञासा और सीखने की लौ जलाते रहें। आपकी प्रत्येक कोशिश, एक सशक्त और समृद्ध बिहार की नींव है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News