बांका में टोटो की टक्कर से घायल बुजुर्ग की मौत:बाजार से लौटते समय हुआ हादसा, भागलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Sep 1, 2025 - 16:30
 0  0
बांका में टोटो की टक्कर से घायल बुजुर्ग की मौत:बाजार से लौटते समय हुआ हादसा, भागलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान तोड़ा दम
बांका जिले में हुए सड़क हादसे मे घायल बुजुर्ग की भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गईं। मृतक वृद्ध की पहचान बांका जिले के खेसर थाना क्षेत्र के दशुआ गांव के रहने वाले गैवी पंडित के 60 साल के बेटे दामोदर पंडित के रूप में हुई है। मृतक को दो बेटे और चार बेटियां है। मृतक दामोदर पंडित के दामाद कैलाश पंडित ने बताया कि 13 अगस्त को शाम को दामोदर पंडित घरेलू समान खरीदने के लिए खेसर बजार गए थे। इसी क्रम में लौटने के दौरान खेसर थाना के पास एक अज्ञात टोटो वाले ने दामोदर को टक्कर मार दी। वारदात के बाद आरोपी ई-रिक्शा वाला फरार हो गया। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम ई-रिक्शा से टक्कर के बाद दामोदर पंडित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए दामोदर पंडित को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज यानी मायागंज में एडमिट कराया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार को दामोदर की मौत हो गई। दामोदर पंडित की मौत के बाद अस्पताल परिसर में मोजूद बरारी थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजन ने बताया कि घटना थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई, लेकिन आरोपी ई-रिक्शा वाले को पुलिस नहीं पकड़ सकी और न ही पहचान कर सकी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News